टिलरसन-डोभाल के बीच हुए 1 घंटे तक मीटिंग, आतंकवाद का मुद्दा उठा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 25, 2017 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने भारत की जमकर तारीफ की और आतंकवाद को खत्म करने की बात फिर दोहराई। टिलरसन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक मीटिंग हुई। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद पर चर्चा की। अमेरिका ने आज भारत की जमीन से पाकिस्तान से अपनी सरजमीन में सक्रिय आतंकवादी अवसंरचनाओं को नष्ट करने और देश के भीतर आतंकवादियों को पनाहगाह देने पर चेताया।

वहीं इस दौरान भारत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए मददगार बना हुआ है। इस पर अमेरिका ने भरोसा जताया कि आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के साथ काम करेंगे व दोनों देश खुफिया जानकारियों को साझा भी करेंगे। वहीं रेक्स टिलरसन के साथ यहां बैठक के बाद सुषमा ने संवाददाताओं से कहा‘ हम दोनों देश इस बात पर एकमत हैं कि आंतकवादी तत्वों की मदद करने वाले देश की जवाबदेही तय होनी चाहिए। एशिया के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई नीति तबतक कारगर नहीं हो सकती जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करता है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News