पिछले पांच वर्षों में 1.09 करोड़ पेड़ काटे गए : पर्यावरण मंत्रालय

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 09:36 PM (IST)

नई दिल्ली: पर्यावरण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सरकार की अनुमति से पिछले पांच वर्षों में कम से कम 1.09 करोड़ पेड़ काटे गए। राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में 1,09,75,844 पेड़ों को हटाया गया और प्रतिपूरक नवीकरण योजना के तहत 12,60,00,000 से अधिक पेड़ों का रोपण करने का निर्णय किया गया है। 

PunjabKesari
उन्होंने कहा,“सरकार की नीति यह सुनिश्चित करने की है कि वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 के तहत अनुमोदित विभिन्न विकासात्मक प्रस्तावों के कारण हटाए गए पेड़ों की तुलना में अधिक पेड़ लगाए जाएं। पेड़ केवल तभी हटाए जाते हैं जब ऐसा करना बेहद जरूरी हो। इस नीति के कारण, भारत का वन आच्छादन बढ़ रहा है।' 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News