बीटिंग रिट्रीट समारोह में 1,000 ड्रोन 10 मिनट तक आसमान को करेंगे जगमग : जितेंद्र सिंह

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 11:16 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अगले हफ्ते ‘बीटिंग रिट्रीट' समारोह में करीब 1,000 ड्रोन 10 मिनट तक आसमान को जगमग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह का ‘शो' संचालित करने वाला भारत चौथा देश होगा। 

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड द्वारा समर्थित और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली में निर्मित एक स्टार्ट-अप यह ड्रोन शो संचालित करेगा।

मंत्री ने कहा कि चीन, रूस और ब्रिटेन के बाद 1,000 ड्रोन के साथ इतने बड़े पैमाने पर शो आयोजित करने वाला भारत चौथा देश होगा। सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के सहयोग से बोटलैब डायनामिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने आजादी की 75 वर्षगांठ मनाने के लिए अनूठे ‘ड्रोन शो'की संकल्पना तैयार की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News