Lavaste film Review: लावारिश लाशों के अंतिम संस्कार की कहानी है 'लावस्ते', फिल्म देख भर आएंगी आपकी आंखे

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 02:29 PM (IST)

फिल्म- लावास्ते (Lavaste)
स्टारकास्ट- ओमकार कपूर (Omkar Kapoor), मनोज जोशी (Manoj Joshi), ब्रिजेन्द्र काला (Brijendra Kala) 
डायरेक्टर - सुदीश कनौजिया (Sudeesh Kanaujia) 
रेटिंग- 3*/5

Lavaste Review: डायरेक्टर सुदीश कनौजिया और प्रोडूसर आदित्य वर्मा समाज के लिए एक बेहतरीन टॉपिक पर बनी फिल्म लावास्ते लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 26 मई को रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ये फिल्म लोगों की सेवा और उनके अंतिम संस्कार को लेकर बनी है जिनको अग्नी देने के लिए भी कोई मौजूद नहीं होता। फ़िल्म का ये नायाब कॉन्सेप्ट आदित्य वर्मा ने लिखा है। फिल्म में ओमकार कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं, मनोज जोशी और ब्रिजेन्द्र काला भी अहम भूमिकाओं में है। 

कहानी
ये कहानी छत्तीसगढ़ के एक लड़के सत्यांश की है, जिसने B.Tech किया हुआ है। लेकिन अपने शहर में नौकरी न मिलने की वजह से सपनों के शहर मुंबई आता है। जहां उसे नौकरी तो मिलती है, लेकिन वहां न तो इज्जत मिलती है और ना ही अच्छा पैसा। वहां, दूसरी तरफ गांव में बैठा उसका परिवार पैसे की तंगी से जूझ रहा है। इन सबकी टेंशन में सत्यांश कई और पार्ट टाइम करने शूरू कर देता है। जिसके बाद उसको एक और नौकरी के बारे में पता चलता है, जहां अच्छी सैलरी मिल रही है। लेकिन वह काम होता है लावारिस लाशों को उठाने का। एक बार वह इस काम की वजह से पीछे हटने की कोशिश करता है, लेकिन अपनी घर की जिम्मेदारियों के चलते वह लावारिस लाशों को उठाने की नौकरी करना शुरु कर देता है। 

PunjabKesariइस काम को करते हुए सत्यांश को जिंदगी के बारे में बहुत चीजे देखने को मिलती हैं। तकलीफे क्या होती हैं, परिवार, पैसा खुशी क्या होता है। सत्यांश को लावारिस लाश उठाते समय सबका एहसास होता है। इतनी दयनीय स्थिति देख सत्यांश का दिल पिघल जाता है और वह समाज में कुछ नया करने की ठान लेता है। जिसके बाद वह लावास्ते नाम से कंपनी बनाता है, जहां हर लावारिस लाश का अतिंम संस्कार किया जाता है। धीरे-धीरे सत्यांश की ये संस्था पूरे देश में फैल जाती है और वह कामयाब होने लगता है। लेकिन इस बीच वह अपने मां-बाप से दूर होने लगता है। वहीं, उसकी लाइफ में कुछ ऐसा होता है कि वह अपने मां- बाप का अंतिम संस्कार नहीं कर पाता। ऐसा क्या हुआ सत्यांश के साथ...ये जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म 'लावास्ते'।

PunjabKesari

एक्टिंग
फिल्म में सत्यांश का रोल अदा रहे ओमकार कपूर ने फिल्म में अपनी आंखो से ही सब कुछ बयां कर दिया है। उन्होंने अपनी एक्टिंग में एक जिम्मेदार लड़के को बखूबी उतारा है। उनकी एक्टिंग शानदार रही है। वहीं, मनोज जोशी और ब्रिजेन्द्र काला ने भी अपनी किरदार के साथ न्याय किया है। फिल्म को इन दोनों ने भी अपनी अदाकारी से बांध कर रखा है। बाकी किरदारों ने भी अच्छा काम किया है। हालाँकि फ़िल्म काफ़ी गंभीर मुद्दे पे है लेकिन ब्रिजेंद्र काला और मनोज जोशी ने अपने अपने हंसमुख किरदार से कहीं बोर नहीं होने दिया है।

PunjabKesari

डायरेक्शन
फिल्म को सुदीश कनौजिया ने डायरेक्ट किया है, जो काफी शानदार है। हर सीन में फिल्म के इमोशन को बखूबी दर्शाया गया है। वहीं, इसका स्क्रीनप्ले भी कमाल  का है। फिल्म जिस तरह के टॉपिक पर बनी है, उसका एहसास सुदीश के डायरेक्शन में झलक कर आ रहा है।

म्यूज़िक
फिल्म का म्यूज़िक काफ़ी सराहनीय है और आपको रूलाने में कामयाब होती है। फ़िल्म की थीम के हिसाब से ३ गाने कहानी को आगे बढ़ाने का काम करते हैं ना कि सिर्फ़ एण्टरटेनमेंट के लिये डाले गये हैं। सोनू निगम, कैलाश खेर और स्वानन्द किरकिरे ने गानों में अपनी आवाज़ दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

kahkasha

Recommended News

Related News