Raat Akeli Hai - The Bansal Murders Review: सस्पेंस से भरपूर ''रात अकेली है 2'', जटिल बनकर फिर दिखा नवाजुद्दीन का दम
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 02:07 PM (IST)
फ़िल्म: रात अकेली है- द बंसल मर्डर्स (Raat Akeli Hai- The Bansa Murders)
निर्देशक: हनी त्रेहान (Honey Trehan)
कलाकार: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui), चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh), रजत कपूर (Rajat Kapoor), संजय कपूर (Sanjay Kapoor), अखिलेंद्र मिश्रा( Akhilendra Mishra) और रेवती (Revathi)आदि
रेटिंग: 3.5 स्टार्स
ओटीटी प्लेटफार्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)
Raat Akeli Hai- The Bansa Murders: साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई ‘रात अकेली है’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब पांच साल बाद इसका पार्ट 2 आया है, जिसका नाम है ‘रात अकेली है – द बंसल मर्डर्स’। यह फिल्म बंसल परिवार की कहानी बताती है, जिसमें एक रात कई मर्डर होते हैं और इसके बाद शुरू होती है जटिल यादव (नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी) की जांच।
कहानी
फिल्म की कहानी जटिल केस और जांच के इर्द-गिर्द घूमती है। जटिल यादव केस की निष्पक्ष जांच करना चाहता है, लेकिन उसे कई जटिल पहलुओं और सिस्टम की कमियों का सामना करना पड़ता है। शुरुआती पार्ट में मर्डर किसने किया, इसका पता चल जाता है, लेकिन केस उतना सिंपल नहीं है। कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ती है, और दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखती है। अंत तक यह देखने को मिलता है कि आखिर कौन है किलर और जांच में क्या-क्या खुलासा होता है।

निर्देशन
फिल्म का निर्देशन धीरे-धीरे कहानी को उभारने वाला है। एडिटिंग थोड़ी क्रिस्प हो सकती थी, लेकिन सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर कहानी की नाटकीयता को सही ढंग से पेश करते हैं। स्क्रीनप्ले ठीक प्रकार से जटिल केस की तहें खोलता है और दर्शकों को अंत तक लगे रहने पर मजबूर करता है।

अभिनय
नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी ने जटिल यादव के किरदार में जान डाल दी है। उनका एक्सप्रेशन और गंभीरता पूरी फिल्म में बनी रहती है। चित्रांगदा सिंह ने अपने किरदार में संजीदगी और दम दिखाया है। रजत कपूर, संजय कपूर, अखिलेंद्र मिश्रा, प्रियंका सेतिया, दीप्ति नवल और रेवती ने भी अपने रोल को प्रभावशाली ढंग से निभाया है। राधिका आप्टे का स्क्रीन टाइम कम है, लेकिन उन्होंने अपना चार्म बनाए रखा है।

