अंधविश्वास और सच्चाई के टकराव की कहानी: बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है फिल्म ‘सागवान’

punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 01:52 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कुछ कहानियां किताबों में दर्ज नहीं होतीं, कुछ फाइलों में दबकर रह जाती हैं और कुछ समाज के डर, आस्था और सच्चाई के टकराव से जन्म लेती हैं। ऐसी ही एक कहानी अब सिनेमाघरों तक पहुंचने वाली है। फिल्म ‘सागवान’ अंधविश्वास, भय और इंसानी सोच की गहराइयों को उजागर करती है।

किसी एक घटना पर नहीं, कई सच्चाइयों से प्रेरित
फिल्म ‘सागवान’ किसी एक सच्ची घटना पर आधारित नहीं है, बल्कि उन तमाम अनुभवों से प्रेरित है जो अक्सर समाज के हाशिये पर दबा दिए जाते हैं। यह कहानी उन हालातों को सामने लाती है, जहां डर और अंधविश्वास इंसान को सही और गलत के फर्क से दूर कर देते हैं। फिल्म किसी धर्म, व्यक्ति या समुदाय को निशाना बनाए बिना समाज से एक अहम सवाल पूछती है- क्या हम आज भी अंधविश्वास के साए में जी रहे हैं?

रील पर उतरी रियल लाइफ की झलक
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं पुलिस अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत, जिन्होंने अभिनय के साथ-साथ फिल्म की कहानी, संवाद और निर्देशन की कमान भी संभाली है। उनके मुताबिक,

“यह फिल्म किसी एक केस की कहानी नहीं है, बल्कि एक पुलिस अफसर के पूरे करियर में देखे गए अनुभवों का सार है।”
इसी वजह से फिल्म का हर दृश्य सच्चाई के बेहद करीब महसूस होता है।

अंधविश्वास बनाम इंसानियत
‘सागवान’ यह दिखाती है कि कैसे डर, तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास इंसान को सच से दूर ले जाते हैं। फिल्म सवाल उठाती है कि क्या आस्था के नाम पर इंसानियत की बलि दी जा सकती है और क्या समय पर कानून हस्तक्षेप करे तो हालात बदले जा सकते हैं।

दमदार कास्ट और प्रभावशाली अभिनय
फिल्म में हिमांशु सिंह राजावत के साथ सयाजी शिंदे, एहसान खान, मिलिंद गुणाजी और रश्मि मिश्रा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सभी कलाकारों ने अपने किरदारों को संवेदनशीलता और सच्चाई के साथ निभाया है, जिससे कहानी और भी प्रभावशाली बनती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansi

Related News