शास्त्रों के अनुसार पैसों की तंगी से छुटकारा पाने हेतु अपनाएं ये उपाय
punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2016 - 10:40 AM (IST)

पारिवारिक सदस्यों की कमाई के बाद भी घर में धन का अभाव होता है। घर में पैसों की बरकत नहीं होती। अधिक मेहनत करने पर भी आर्थिक तंगी रहती है। नियमित रूप से इन उपायों को करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही पैसों की तंगी से मुक्ति मिलती है। शास्त्रों के अनुसार इन उपायों को करने से सभी प्रकार की परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
* प्रतिदिन रात को सोने से पूर्व अपने सिर के पास तांबे के पात्र में जल भर रखें। सुबह शीघ्र उठकर जल के पात्र को अपने सिर के ऊपर से सात बार वारें। इसके पश्चात पात्र के जल को कांटेदार वृक्ष की जड़ में अर्पित कर दें।
* सुबह शीघ्र उठकर स्नानादि कार्यों से निवृत होकर तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें लाल पुष्प, कुमकुम अौर चावल डालकर सूर्यदेव को जल अर्पित करें। जल अर्पित करते समय ऊँ सूर्याय नम: मंत्र का जप करें।ऐसा प्रतिदिन करने से व्यक्ति को समाज में प्रसिद्धि की प्राप्ति होती है।
* शास्त्रों के अनुसार पीपल श्रीहरि का स्वरुप है अौर इसमें सभी देवी-देवताअों का वास होता है। जो लोग पीपल के वृक्ष का पूजन करते हैं अौर उस पर जल अर्पित करते हैं उन्हें सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं मिलती हैं।
* पात्र में शुद्ध जल लेकर उसमें काले तिल डालें। अब इस जल से शिवलिंग का अभिषेक करें अौर साथ में ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करते रहें। अभिषेक करते समय मंत्र का जाप करते रहें अौर जल की धार पतली होनी चाहिए। इसके बाद फूल अौर बिल्व पत्र चढ़ाएं। इससे शुभ फल की प्राप्ति होती हैं।
* कुंडली में शनि दोष या साढ़ेसाती अौर ढय्या हों तो प्रत्येक शनिवार किसी पवित्र नदी में काले तिल प्रवाहित करें। इस उपाय को करने से शनि के दोषों से छुटकारा मिलता है।
* दूध में काले तिल डालकर पीपल के वृक्ष पर अर्पित करने से बुरा समय दूर हो सकता है।
* राहु, केतु अौर शनि के बुरे प्रभावों को समाप्त करने के लिए काले तिल का दान करें। कालसर्प योग, साढ़ेसाती, ढय्या, पितृ दोष आदि से छुटकारा पाने के लिए भी ये उपाय किया जा सकता है।
* भगवान विष्णु अौर महालक्ष्मी की कृपा पाने हेतु सुबह उठकर सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों को देखना चाहिए।
* पूजन के पश्चात घर के सभी कमरों में शंख अौर घंटी बजाने से नकारात्मक ऊर्जा अौर दरिद्रता घर से बाहर जाती है। घर में लक्ष्मी का आगमन होता है।
* सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए पीपल के नीचे छोटा शिवलिंग स्थापित करके उसकी नियमित पूजा करें।
* हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा या सुंदर कांड का पाठ करें। सुबह के समय हनुमान जी को गुड़, नारियल, लड्डू का प्रसाद चढ़ाना चाहिए।
* अभिषेक करते समय शिवलिंग को हथेलियों से रगड़ने पर किसी का भी भाग्य बदल सकता है।
* मंगल दोष शांत करने के लिए पके चावलों से शिवलिंग का श्रृगांर करने के पश्चात पूजन करें।
* घर अौर संतान से संबंधित बाधाअों को दूर करने के लिए प्रतिदिन शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाएं। इस उपाय को करने से संतान को कार्यों में सफलता मिलती है।