सावन स्पैश्ल: भोले बाबा और शनि मिलकर करेंगे आपके घर सुख और धन की वर्षा

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2015 - 03:57 PM (IST)

शिव पुराण में श्रावण मास अर्थात सावन के महीने से संबंधित कुछ अचूक उपाय वर्णित किए गए हैं। हर व्यक्ति को अपनी जन्म कुंडली में शनि की शुभ-अशुभ स्थिति के अनुसार शिवलिंग का पूजन करना चाहिए। भक्तजनों को शिव पुराण में शनि से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु सावन में कुछ विशेष उपाय करने चाहिए जिससे भोले बाबा और शनि दोनों मिलकर आपके घर सुख और धन की वर्षा करेंगे। भगवान शिव की शरण में जाकर अपील करने से शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है।

उपाय: शनिवार के दिन शाम के समय सूर्यास्त से पहले घर में विराजमान पारद शिवलिंग अथवा किसी शिवालय जाकर किसी शिवलिंग की पूजा अर्चना इस प्रकार करें- 

* तिल के तेल का दीपक जलाएं। अगरबत्ती जलाएं। 

* शिवलिंग पर बरगद का पत्ता चढाएं। काजल अर्पित करें तथा पानी में शमी के पत्ते डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें।

* शिव पंचाक्षरी स्तोत्र शनि पीड़ा से रक्षा या दूर करने के लिए मन ही मन स्मरण करें- 

नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय।

नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मै "न" काराय नमः शिवायः॥

मंदाकिनी सलिल चंदन चर्चिताय नंदीश्वर प्रमथनाथ महेश्वराय।

मंदारपुष्प बहुपुष्प सुपूजिताय तस्मै "म" काराय नमः शिवायः॥

शिवाय गौरी वदनाब्जवृंद सूर्याय दक्षाध्वरनाशकाय।

श्री नीलकंठाय वृषभद्धजाय तस्मै "शि" काराय नमः शिवायः॥

वषिष्ठ कुंभोद्भव गौतमार्य मुनींद्र देवार्चित शेखराय।

चंद्रार्क वैश्वानर लोचनाय तस्मै "व" काराय नमः शिवायः॥

यज्ञस्वरूपाय जटाधराय पिनाकस्ताय सनातनाय।

दिव्याय देवाय दिगंबराय तस्मै "य" काराय नमः शिवायः॥

पंचाक्षरमिदं पुण्यं यः पठेत शिव सन्निधौ।

शिवलोकं वाप्नोति शिवेन सह मोदते॥ 

सावन माह में प्रतिदिन करें ये काम

* भोले बाबा पर काले तिल व कच्चा दूध चढ़ाएं। 

* पीपल पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग का रोजाना पूजन करें।

* भगवान शिव के ही अवतार पिप्पलाद मुनि द्वारा रचित शनि स्तोत्र का पाठ करें 

नमस्ते कोण संस्थाय पिंगलाय नमोऽस्तुते। 

नमस्ते बभ्रुरुपाय कृष्णाय नमोऽस्तुते॥ 

नमस्ते रौद्रदेहाय नमस्ते चांतकायच। 

नमस्ते यमसंज्ञाय नमस्ते सौरये विभो॥ 

नमस्ते मंदसंज्ञाय शनैश्चर नमोऽस्तुते। 

प्रसादं कुरू देवेश दीनस्य प्रणतस्य च॥ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News