बिजनेस में तरक्की और खोए प्यार को पाने के लिए करें उपाय

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2016 - 01:10 PM (IST)

असुरक्षा का भाव मनुष्यों में ही नहीं देवताओं में भी देखा गया है। इसी भाव के चलते रक्षाबंधन जैसे त्यौहार की भी शुरूआत हुई और यह परम्परा आज भी चली आ रही है। किसी को भी रक्षासूत्र बांधते समय यह श्लोक बोला जाता है, "येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबली, ते न त्वां मनु बध्रामी रक्षे माचल माचल:।" 

शास्त्रों के अनुसार यह उपाय करने से मिलती है हरी-भरी जेब और सेहत

 रक्षा उपाय: कलावा (मौली) बांधने के पीछे का साइंटिफिक लॉजिक

अर्थात: इसका अर्थ है कि जिस प्रकार राजा बलि वचन में बंधे उसी प्रकार अब आप भी मेरी रक्षा के लिए वचनबद्ध रहें।

 

बिजनेस में तरक्की और खोए प्यार को पाने के लिए करें उपाय

 

* हनुमान मंदिर से कलावा बंधवाने पर सभी संकटों का नाश होता है।

 

* हनुमान जी के मंदिर से प्राप्त मौली घर के मुख्य द्वार पर बांधें। बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाएंगी।

 

* बिजनेस में तरक्की के लिए शाम के समय जब प्रदोष काल का शुभ समय चल रहा हो उस समय घर की उत्तर- पश्चिम दिशा में दीपक जलाना चाहिए जिससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न हों और आपके घर में प्रवेश करें। हर रोज शाम के समय घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं। बत्ती में रुई की जगह मौली के धागे का उपयोग करें हो सके तो दीए में केसर भी डाल लें।

 

* अपना प्यार पाने के लिए लाल गुलाब का फूल लाल कपड़े में लपेटकर मौली बांध कर भगवती मां के मंदिर में चढ़ा आएं।

 

* घर में उत्तर-पूर्व के कोने में कलश अवश्य स्थापित करना चाहिए। नीचे के बड़े कलश में गंगाजल, उसके ऊपर चावलों से भरा लोटा और उसके ऊपर कलावा बंधा हुआ नारियल होना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News