अशोक लेलैंड की जनवरी में कुल बिक्री 23 प्रतिशत बढ़ी
punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 08:49 PM (IST)
 
            
            
                मुंबई, एक फरवरी (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड की निर्यात समेत कुल बिक्री पिछले महीने 23 प्रतिशत बढ़कर 17,200 इकाई हो गयी।
कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसने जनवरी, 2022 में कुल 13,939 वाहनों की बिक्री की थीं।
कंपनी के मध्यम, हल्के और भारी वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री आलोच्य महीने में 27 प्रतिशत बढ़कर 16,198 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले के इसी महीने में यह संख्या 12,709 इकाई की थी।
मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 34 प्रतिशत बढ़कर 10,108 इकाई हो गई। जनवरी, 2022 में इसने 7,561 इकाइयां बेचीं थीं।
वहीं घरेलू बाजार में उसके हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 18 प्रतिशत घटकर 6,090 इकाई रही।
 
 
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
            
            
            
            
            कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसने जनवरी, 2022 में कुल 13,939 वाहनों की बिक्री की थीं।
कंपनी के मध्यम, हल्के और भारी वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री आलोच्य महीने में 27 प्रतिशत बढ़कर 16,198 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले के इसी महीने में यह संख्या 12,709 इकाई की थी।
मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 34 प्रतिशत बढ़कर 10,108 इकाई हो गई। जनवरी, 2022 में इसने 7,561 इकाइयां बेचीं थीं।
वहीं घरेलू बाजार में उसके हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 18 प्रतिशत घटकर 6,090 इकाई रही।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

 
                             
                             
                             
                             
                             
                            