Bank Holiday Alert in January: आ गई छुट्टियों की लिस्ट...जनवरी  में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 03:45 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः साल 2026 की शुरुआत से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। RBI के बैंक हॉलिडे कैलेंडर 2026 के मुताबिक, जनवरी महीने में अलग-अलग राज्यों में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, ये छुट्टियां पूरे देश में एक साथ लागू नहीं होंगी। इनमें दूसरे और चौथे शनिवार के 2 दिन, 4 रविवार और 10 राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय अवकाश शामिल हैं।

RBI ने बैंक ग्राहकों को सलाह दी है कि जनवरी में किसी भी जरूरी बैंकिंग काम से पहले अपने राज्य या शहर की छुट्टियों की सूची जरूर जांच लें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।

जनवरी 2026 में नए साल, स्वामी विवेकानंद जयंती, मकर संक्रांति, बिहू, पोंगल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती और गणतंत्र दिवस जैसे त्योहारों और अवसरों के कारण कई राज्यों में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। कुछ राज्यों में लगातार दो से तीन दिन तक बैंकिंग सेवाएं बाधित रह सकती हैं।

जनवरी 2026 की प्रमुख बैंक छुट्टियां इस प्रकार हैं....

  • 1 जनवरी: नववर्ष/गान-नगई के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद
  • 2 जनवरी: नव वर्ष जयंती के चलते कुछ राज्यों में अवकाश
  • 3 जनवरी: हजरत अली जयंती (लखनऊ)
  • 4, 11, 18, 25 जनवरी: रविवार
  • 10 जनवरी: दूसरा शनिवार
  • 12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद जयंती (कोलकाता)
  • 14–15 जनवरी: मकर संक्रांति, बिहू, पोंगल और उत्तरायण से जुड़े अवकाश
  • 16–17 जनवरी: तमिलनाडु में विशेष पर्वों के कारण अवकाश
  • 23 जनवरी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती/बसंत पंचमी
  • 24 जनवरी: चौथा शनिवार
  • 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (देशभर में बैंक बंद)

ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे डिजिटल बैंकिंग सेवाओं जैसे UPI, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का अधिक से अधिक उपयोग करें, क्योंकि इन सेवाओं पर छुट्टियों का असर नहीं पड़ता।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News