अडाणी ट्रांसमिशन की इकाई ने बीएमसी की ‘बेस्ट’ के साथ स्मार्ट मीटर लगाने के लिए किया करार

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 12:54 PM (IST)

मुंबई, 20 अक्टूबर (भाषा) अडाणी ट्रांसमिशन ने बृहस्पतिवार को कहा कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की अनुषंगी के साथ उसने 10.80 लाख स्मार्ट मीटर लगाने और उनकी देखरेख का करार किया है।

सूत्रों ने बताया कि अडाणी ट्रांसमिशन की अनुषंगी अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई और बीएमसी की अनुषंगी बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) के बीच यह करार 1,300 करोड़ रुपये में हुआ है। अडाणी इलेक्ट्रिसिटी उपनगरों में बिजली वितरण करती है।
एक बयान में बताया गया कि हालिया करार के तहत कंपनी को 30 महीने के दौरान स्मार्ट मीटर लगाने हैं और इसके अगले 90 महीने तक इनकी देखरेख करनी है।
इसमें बताया गया कि इस तरह के मीटर लगने पर उपभोक्ता अपनी खपत के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और उसी के अनुसार कदम भी उठा सकेंगे। इसमें प्रीपेड बिलिंग तथा अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

अडाणी ट्रांसमिशन में वितरण के मुख्य कार्यकारी कंदर्प पटेल ने कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि हम समयबद्ध तरीके से और उम्मीदों के अनुरूप यह परियोजना पूरी कर सकेंगे जिससे बेस्ट की अनुषंगी और उपभोक्ताओं को डिजिटलीकरण का पूरा-पूरा लाभ मिल सकेगा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News