श्री रेणुका शुगर्स का पहले तिमाही का घाटा कम होकर 114 करोड़ रुपये पर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 10:08 AM (IST)

मुंबई, नौ अगस्त (भाषा) विल्मर शुगर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड सिंगापुर की अनुषंगी कंपनी श्री रेणुका शुगर्स का जून में समाप्त तिमाही के दौरान एकीकृत घाटा कम होकर 113.9 करोड़ रुपये रह गया।
श्री रेणुका शुगर्स ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 241 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय लगभग दोगुना होकर 1,953 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 829.5 करोड़ रुपये थी।
श्री रेणुका शुगर्स के कार्यकारी चेयरमैन अतुल चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘इस तिमाही के परिणामों को वैश्विक मुद्रास्फीति, उच्च ब्याज दरों, कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और कमजोर मुद्रा के परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए। जिंस बाजार बहुत अस्थिर हैं, जिससे सरकार को निर्यात प्रतिबंधों का सहारा लेना पड़ रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश में अच्छे मानसून की शुरुआत के साथ हम आगामी सत्र (अक्टूबर-सितंबर) में भी गन्ने की बेहतर उपलब्धता की उम्मीद करते हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News