जून में महिंद्रा के यात्री वाहनों की बिक्री 59 प्रतिशत बढ़ी

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 09:08 PM (IST)

मुंबई, एक जुलाई (भाषा) घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि जून में उसके यात्री वाहनों की बिक्री 59 प्रतिशत बढ़कर 26,880 इकाई हो गई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने जून 2021 में कुल 16,913 यात्री वाहन बेचे थे। महिंद्रा के यात्री वाहन खंड में उपयोगिता वाहन, कार और वैन शामिल हैं।
इस बयान के मुताबिक, जून महीने में उसकी कुल वाहन बिक्री (यात्री और वाणिज्यिक वाहन) 54,096 इकाई की रही।

पिछले महीने यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 60 प्रतिशत बढ़कर 26,620 इकाई हो गई जबकि पिछले साल इसी महीने में 16,636 इन वाहनों की बिक्री की संख्या थी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि जून में कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 20,431 इकाई की हुई। इस महीने में कंपनी ने 2,777 वाहनों का निर्यात भी किया।
एमएंडएम लिमिटेड में ऑटोमोटिव खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही एसयूवी बिक्री वाली हमारी लगातार दूसरी बड़ी तिमाही रही है। यह एक्सयूवी700, थार, बोलेरो और एक्सयूवी300 सहित हमारे सभी ब्रांडों की निरंतर मजबूत मांग के कारण संभव हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने जून में 26,620 एसयूवी की बिक्री की और कुल मिलाकर 54,096 वाहनों की बिक्री हुई, जो 64 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News