शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 18,300 के करीब

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 10:19 AM (IST)

मुंबई, 27 अक्टूबर (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक बढ़ गया।

इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 106.71 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 61,456.97 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 26.70 अंक या 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 18,295.10 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक छह प्रतिशत की तेजी एशियन पेंट्स में हुई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, डॉ रेड्डीज और टीसीएस बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक में गिरावट हुई।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 383.21 अंक या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 61,350.26 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 143 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर 18,268.40 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 2,368.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत गिरकर 85.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News