मातीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज को मार्च तिमाही में 448 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 11:51 PM (IST)

मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसे मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में 448 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इसमें 264 रुपये के निवेश-लाभ का बड़ा योगदान है। यह कंपनी का अब तक का सबसे ऊंचा तिमाही लाभ बताया गया है।
कंपनी को एक साल पहले इसी दौरान 253 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 315 प्रतिशत के जोरदार उछाल के साथ 1,200 करोड़ रुपये रही।

मार्च 2021 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का लाभ 1,245 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की तुलना में 579 प्रतिशत ऊंचा है। वर्ष 2020-21 में कंपनी की आय 3,923 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले की तुलना में यह 69 प्रतिशत अधिक है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News