कोहली ने ‘उल्लेखनीय रुप से सफल’ टीसीए के सपने को परिभाषित किया था: रतन टाटा

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 11:45 PM (IST)

मुंबई, 27 नवंबर (भाषा) उद्योगपति रतन टाटा ने सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस के पहले मुख्य कार्यपालक फकीर चंद कोहली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने कंपनी को उसके शुरुआती दिनों में जो सपना दिखाया, उसके साथ आज वह देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी है।

टाटा ने एक बयान में कहा, ‘फक़ीर कोहली ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को उसकी स्थापना के समय से ही उसको गढ़ा और उसे रास्ता दिखाया। उन्होंने कंपनी को उसके शुरुआती वर्षों में राह दिखायी और उसके लिए सपना बुना।’
टाटा ने कहा है कि उन्होंने कंपनी के लिए शुरू में जिस सपने को परिभाषित किया, टीसीएस को विश्व स्तर की एक उल्लेखनीय सफलता वाली कंपनी बनाने में महती भूमिका रही है।

कोहली का बृहस्पतिवार को निधन हो गया।
रतन टाटा ने कहा कि कोहली को भारत के सफल सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के महान पितरों में गिना जाएगा। वह हमेशा बहुत सहज भाव से रहते थे और मदद करने को तैयार रहते थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News