खरीदारी का जोर रहने से कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 360 अंक से अधिक चढ़ा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 12:43 PM (IST)

मुंबई, छह अक्टूबर (भाषा) वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और खरीदारी का जोर रहने से मंगलवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 366.76 अंक चढ गया वहीं निफ्टी में भी इस दौरान 92 अंक की बढ़त दर्ज की गई।
बीएसई सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 366.76 अंक यानी 0.94 प्रतिशत बढ़कर 39,340.46 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई का निफ्टी भी इस दौरान 92.35 अंक यानी 0.80 प्रतिशत बढ़कर 11,595.70 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इस दौरान एचडीएफसी पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा। एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में भी बढ़त रही।
सेंसेक्स में शामिल सभी शेयर हरे निशाल में कारोबार कर रहे थे।
इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 276.65 अंक यानी 0.71 प्रतिशत बढ़कर 38,973.70 अंक और निफ्टी 86.40 अंक यानी 0.76 प्रतिशत बढ़कर 11,503.35 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़े बताते हैं कि विदेशी निवेशकों ने सोमवार को बाजार में 236.71 करोड़ रुपये की खरीदारी की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News