वैश्विक बिकवाली के चलते सेंसेक्स 600 अंकों से अधिक गिरा, निफ्टी 11,400 से नीचे आया

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 10:11 AM (IST)

मुंबई, चार सितंबर (भाषा) वैश्विक इक्विटी बाजार में चौतरफा बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 600 अंक से अधिक गिर गया।

बीएसई सेंसेक्स 615.70 अंक या 1.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,375.24 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 170.40 अंक या 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,357.05 पर था।
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट एसबीआई में हुई, जिसके बाद एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी और एचसीएल टेक रहे।

दूसरी ओर एक मात्र मारुति में बढ़त देखने को मिली।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 95.09 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 38,990.94 पर बंद हुआ था, और एनएसई निफ्टी 7.55 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,527.45 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को सकल आधार पर 7.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक इक्विटी में बड़े पैमाने पर बिकवाली का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा।
अमेरिकी में वॉल स्ट्रीट पर शेयर बाजार भारी नुकसान के साथ बंद हुए और एपल के शेयरों में आठ प्रतिशत की गिरावट हुई। एशियाई बाजार भी नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे।
ब्रेंट क्रूड 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 43.64 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News