शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे टूटा

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 11:38 AM (IST)

मुंबई, सात अगस्त (भाषा) बैंकों और आयातकों से अचानक अमेरिकी डॉलर की मांग बढ़ने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की मामूली गिरावट के साथ 74.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ खुला और 75.4 के निचले स्तर तक चला गया। हालांकि, इसके बाद रुपये में थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन इसमें गिरावट बनी रही। रुपया गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुआ था।

विश्लेषकों का मानना ​​है कि रिजर्व बैंक सितंबर तक महंगाई के ऊंचे स्तर पर बने रहने का अनुमान जता रहा है और इस कारण निकट अवधि में विदेशी मुद्रा बाजार में दबाव बना रहेगा।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.32 प्रतिशत बढ़कर 93.08 पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को भारतीय इक्विटी में 637.43 करोड़ रुपये का निवेश किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News