शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 से अधिक अंक चढ़ा

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 12:25 PM (IST)

मुंबई, 30 जुलाई (भाषा) वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 200 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने महत्वपूर्ण ब्याज दरों को शून्य के स्तर के करीब रखा है, जिससे वैश्विक बाजारों का रुख सकारात्मक रहा। इससे घरेलू बाजारों की धारणा भी मजबूत हुई।
कारोबारियों ने कहा कि इस घोषणा के बाद ज्यादातर एशियाई बाजार मजबूती के रुख के साथ खुले।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 207.12 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,278.25 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 71.35 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,274.20 अंक पर था।
बुधवार को सेंसेक्स 421.82 अंक और निफ्टी 97.70 अंक टूटा था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News