टाटा मोटर्स की वैश्विक थोक बिक्री में 64 प्रतिशत की गिरावट

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 05:07 PM (IST)

मुंबई, 10 जुलाई (भाषा) टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक थोक बिक्री चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 64 प्रतिशत गिर गयी। इसमें जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री भी शामिल है।

कंपनी ने शेयर बाजार को शुक्रवार को जानकारी दी कि टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू श्रृंखला के वाहनों की कुल वैश्विक बिक्री अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 89 प्रतिशत गिरकर 11,598 इकाई रही।

इसी तरह कंपनी के सभी यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री समीक्षावधि में सालाना आधार पर 49 प्रतिशत गिरकर 79,996 वाहन रही। जबकि जेएलआर की वैश्विक बिक्री इस दौरान 65,425 इकाई रही।

इस प्रकार पूरे समूह की कुल वैश्विक बिक्री सालाना आधार पर 64 प्रतिशत गिर गयी। हालांकि, कंपनी ने पिछले साल इस अवधि के दौरान वाहनों के तुलनात्मक बिक्री आंकड़े जारी नहीं किए हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News