शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक बढ़ा, निफ्टी ने 8,950 का स्तर छुआ

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 10:20 AM (IST)

मुंबई, 20 मई (भाषा) प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी हुई और इस दौरान मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच आईटीसी, एचडीएफसी और एचयूएल में बढ़त देखने को मिली।
सेंसेक्स 30,524.53 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 217.69 अंक या 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 30,413.56 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह एनएसई निफ्टी 57.70 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 8,936.80 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त आईटीसी में हुई। इसके अलावा एलएंडटी, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एचयूएल, पावरग्रिड, एचडीएफसी और अल्ट्राटेक सीमेंट भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और एसबीआई में गिरावट देखने को मिली।
शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार से 1,328.31 करोड़ रुपये के निकाले।
विश्लेषकों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण कारोबारी सतर्क रुख अपना रहे हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News