बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रेपो से जुड़ी ब्याज दर में की 0.75 प्रतिशत की कटौती

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 07:42 PM (IST)

मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रेपो से जुड़ी ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती करने की शनिवार को घोषणा की। बैंक ने कहा कि नयी दरें सात अप्रैल से प्रभावी होंगी।

बैंक ने एक बयान में कहा कि आवास, शिक्षा और वाहन समेत सभी खुदरा कर्ज तथा एमएसएमई कर्ज अब सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे।

रिजर्व बैंक के द्वारा रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती करने के बाद कई बैंकों ने ब्याज दरें कम की है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कहा कि उसने सभी परिपक्वता अवधि के ऋण के लिये सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में भी 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की है। ये दरें भी सात अप्रैल से प्रभावी होंगी।

बैंक ने कहा कि एक साल के लिये एमसीएलआर अब 8.25 प्रतिशत से कम होकर आठ प्रतिशत तथा छह महीने के लिये 7.90 प्रतिशत से घटकर 7.80 प्रतिशत हो गया है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News