सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछलकर नए रिकॉर्ड स्तर पर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2019 - 01:10 PM (IST)

मुंबई , 17 दिसंबर (भाषा) मजबूत वैश्विक रुख के बीच आईटी , धातु और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 324 अंक उछलकर 41,262.88 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 324 अंक उछलने के बाद फिलहाल 316.58 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 41,255.30 अंक पर चल रहा है। इसी प्रकार , निफ्टी 84.80 अंक यानी 0.70 प्रतिशत बढ़कर 12,138.75 अंक पर चल रहा था। निफ्टी अपने पिछले रिकॉर्ड स्तर 12,158.80 अंक के करीब है।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 3.24 प्रतिशत तक की तेजी आई। इसके अलावा , वेदांता , इंफोसिस , येस बैंक , टीसीएस , मारुति और एक्सिस बैंक में भी बढ़त रही।
इसके विपरीत , सन फार्मा , ओएनजीसी, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और बजाज ऑटो में गिरावट रही।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News