सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला, 71 अंक टूटा

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 07:30 PM (IST)


मुंबई, 16 दिसंबर (भाषा)
कमजोर वृहद आर्थिक आंकड़ों के बीच ऊर्जा, एफएमसीजी और वाहन कंपनियों के शेयरों में नुकसान से सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 71 अंक टूटकर 40,938.72 अंक पर बंद हुआ।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 41,185.03 अंक तक गया।
बाद में एफएमसीजी, वाहन, ऊर्जा और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में नुकसान से सेंसेक्स ने अपना लाभ गंवा दिया और यह 70.99 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 40,938.72 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.75 अंक या 0.27 प्रतिशत के नुकसान से 12,053.95 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी के शेयर में सबसे अधिक 1.97 प्रतिशत का नुकसान दर्ज हुआ। टाटा स्टील में 1.80 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.57 प्रतिशत, वेदांता में 1.44 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 1.37 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.35 प्रतिशत की गिरावट आई।
वहीं दूसरी ओर रुपये में कमजोरी के बीच आईटी कंपनियों के शेयर लाभ में रहे। टीसीएस का शेयर 2.70 प्रतिशत चढ़ गया। टेक महिंद्रा में 1.60 प्रतिशत, एचसीएल टेक में 1.57 प्रतिशत का लाभ रहा। इसके अलावा एचडीएफसी में 0.83 प्रतिशत और कोटक बैंक में 0.73 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मुद्रास्फीतिक दबाव और विनिर्माण गतिविधियों में सुस्ती से धारणा प्रभावित हुई। हालांकि, अमेरिका-चीन व्यापार करार को लेकर उम्मीद के बीच वैश्विक बाजारों में तेजी रही। निकट भविष्य में वैश्विक कारक बाजार को समर्थन देने वाले होंगे। बाजार उम्मीद कर रहा है कि आगामी वर्षों में आर्थिक वृद्धि दर बेहतर रहेगी।
विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों को जीएसटी परिषद की 18 दिसंबर को होने वाली बैठक के नतीजों का इंतजार है।

थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में बढ़कर 0.58 प्रतिशत पर पहुंच गई। खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से थोक मुद्रास्फीति बढ़ी है। अक्टूबर में यह 0.16 प्रतिशत थी।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में भी 0.46 प्रतिशत तक की गिरावट आई।
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। वहीं शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे।
अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 71.01 प्रति डॉलर पर चल रहा था।
ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 65.23 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News