एक बार फिर विवादों में आई खूबसूरत और स्टाइलिश किन्नर संत

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2016 - 04:45 PM (IST)

इंदौर: खूबसूरत और स्टाइलिश किन्नर संत एक बार फिर विवादों में आ गई है। दरअसल, किन्नर संत शैली राय को किन्नर अखाड़े से बेदखल कर दिया गया है और इसका उसे कोई मलाल नहीं है। उन्होंने मीडिया के सामने रोते-रोते खुलासा किया कि अब उन्हें किन्नर अखाड़े से कोई लेना-देना नहीं। वे अब धर्म और समाज सेविका बनकर संतों की सेवा करेंगी। हर अखाड़े को अपना मानेगी। 

शैली राय परशुराम वेद विद्या प्रतिष्ठान के विशेष आमंत्रण पर रामघाट पर शिप्रा आरती करने पहुंची थीं। यहां के बटुकों के साथ किन्नर शैली ने शिप्रा जी की महाआरती की। इस बीच मीडिया ने जब शैली से पूछा कि किन्नर अखाड़े से क्यों निकाला गया, तो वे कहने लगी कि कुछ खास वजह नहीं है, बस पिता रूठ गए।

शैली ने कहा कि हमारे गुरु ऋषि अजयदास महाराज मेरे पिता समान हैं, घर में जिस तरह बच्चों से गलती होने पर माता-पिता नाराज हो जाते हैं, उसी तरह वे भी मुझसे थोड़े नाराज हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि वे जल्दी ही मान जाएंगे। हां, लेकिन इस बार सिंहस्थ में मैं किन्नर अखाड़े से जुड़कर कार्य नहीं करूंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News