इन जुड़वां बहनों ने किया ऐसा काम जो बन गया देश के लिए मिसाल (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2016 - 05:06 PM (IST)

इंदौरः अक्सर जुड़वां बच्चों की हरकते बचपन से एक समान होती है उठना बैठना, यहां तक कि खाना-पीना भी।  मध्य प्रदेश की रहने वाली 2 जुडवां बहनों ने एक साथ ऐसा काम किया है जो पूरे देश लिए मिसाल बन गया है। 

 

जानकारी के अनुसार धार के धामनोद की रहने वाली सोनिका और मोनिका जुडवां बहनों ने एक साथ न केवल स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई की बल्कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी)  की परीक्षा भी दोनों ने एक साथ ही क्लियर की। दोनों बहनों का यह कमाल प्रशासनिक सेवा के इतिहास में दर्ज हो गया है। 

 

पापा की प्रेरणा से किया मुकाम हासिल
सोनिका-मोनिका के पिता एसपी सिंह भीकनगाव में एसडीएम हैं। दोनों बहनों का कहना है कि  पापा की प्रेरणा से आज बुलंदियों को छूने में कामयाब हो पार्इ हैं। 2015 की परीक्षा में मोनिका डी.एस.पी. पद के लिए सिलेक्ट हुई हैं जबकि सोनिका का चयन कमर्शियल टैक्स इंसपैक्टर के लिए हुआ है।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News