IAS अफसर ने बोला, ''पहले मेरी बीवी बहुत खूबसूरत हुआ करती थी लेकिन अब...''
punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2016 - 03:10 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश कैडर के सीनियर आईएएस अफसर ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। आईएएस रमेश थेटे ने आरोप लगाया है कि मप्र सरकार उन्हें प्रताडि़त कर रही है। इसकी वजह से उनकी पत्नी की खूबसूरती ही चली गई है। उन्होंने यह बात भरे मंच से दलित आदिवासी फोरम के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोमवार को राजधानी में कही।
थेटे और निलंबित आईएएस अधिकारी शशि कर्णावत सरकार के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं। ये दोनों अधिकारी लगातार आरोप लगा रहे हैं प्रदेश सरकार दलित-आदिवासियों के साथ भेदभाव कर रही है। दलित आदिवासी फोरम के बैनर तले रमेश थेटे और निलंबित आईएएस डॉ. शशि कर्णावत धरने में शामिल हुए। थेटे ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि कुछ साल पहले तक मेरी बीवी बहुत खूबसूरत हुआ करती थी। इसके साथ ही उनकी आंखों में आंसू छलक आए उन्होंने आगे कहा कि जब से प्रताडऩा मिलनी शुरू हुई है, इसका असर मेरे पूरे परिवार पर हुआ है। प्रताडऩा की वजह से मेरी बीवी की खूबसूरती ही चली गई है।
रमेश थेटे ने मप्र के मुख्य सचिव एंटोनी डीसा को चि_ी लिखकर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने की जानकारी दी। थेटे ने लिखा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकायुक्त पीपी नावलेकर के दबाव में आकर मेरे खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दी है। थेटे के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस में मामला दर्ज है। उन पर उज्जैन में जमीन के एक मामले में गड़बड़ी कर सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लगाने का आरोप है।