''Hi, beautiful'', पत्नी की तारीफ पर भड़का शख्स, बोला- मेरी Wife को ऐसा मत कहो; और फिर जो हुआ...
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अमेरिका के एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट में मामूली-सी बात ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रेस्टोरेंट कर्मचारी को एक महिला को "ब्यूटीफुल" कहने पर ग्राहक का गुस्सा झेलना पड़ा।
यह घटना अमेरिका की मशहूर फास्ट फूड चेन 'Popeyes' के एक आउटलेट की है, जिसका वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @btownwire पर शेयर किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक पति अपनी पत्नी की तारीफ सुनकर नाराज़ हो गया और रेस्टोरेंट स्टाफ पर भड़क उठा।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
रिपोर्ट के मुताबिक, पोपेयस रेस्टोरेंट में एक कर्मचारी ने एक महिला ग्राहक का स्वागत करते हुए कहा, 'Hi, beautiful!' बस यही बात उस महिला के पति को नागवार गुज़री। उसने तुरंत कर्मचारी पर नाराज़गी जताते हुए कहा, 'मेरी पत्नी को खूबसूरत मत कहो, ये गलत है।' कर्मचारी ने शांतिपूर्वक जवाब देते हुए कहा कि उसकी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी, यह केवल एक शिष्टाचार से जुड़ी तारीफ थी। उसने आगे कहा, 'मैंने बस इतना कहा कि आप अच्छे लग रहे हैं, इसमें कुछ भी गलत नहीं है।'
ग्राहक का बढ़ता गुस्सा और कर्मचारी की विनम्रता
हालांकि, ग्राहक का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। उसने कहा, 'ये अमेरिका है, भारत या किसी और देश की तरह नहीं। यहां अनजान महिलाओं से इस तरह बात करना सही नहीं माना जाता।' कर्मचारी ने बार-बार माफी मांगी और समझाने की कोशिश की कि उसने कुछ भी गलत नहीं कहा, लेकिन ग्राहक लगातार उसे 'क्लास और रिस्पेक्ट' का पाठ पढ़ाता रहा।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर दो धड़े बन गए हैं। कुछ लोग ग्राहक के गुस्से को सही मान रहे हैं, तो कुछ इसे ओवररिएक्शन बता रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, 'तारीफ करना कब से गलत हो गया?' दूसरे ने कहा, 'हर जगह की संस्कृति अलग होती है। लंदन में लोग 'Darling' और 'Love' जैसे शब्द आमतौर पर बोलते हैं।'
क्या है Popeyes?
Popeyes एक मशहूर अमेरिकी फास्ट फूड ब्रांड है जिसकी शुरुआत 1972 में न्यू ऑरलियन्स में हुई थी। आज इसका मुख्यालय मियामी, फ्लोरिडा में है और यह ब्रांड दुनियाभर में अपने हज़ारों आउटलेट्स के लिए जाना जाता है।