त्यौहार : 28 मार्च से 2 अप्रैल,2016 तक

punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2016 - 09:03 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी चैत्र प्रविष्टे 14,चैत्र कृष्ण तिथि चतुर्थी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2072, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1938, दिनांक 7 (चैत्र)  को होकर समाप्ति विक्रमी चैत्र प्रविष्टे 20, चैत्र कृष्ण तिथि नवमी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 28 मार्च श्री रंग पंचमी, मेला नवचंडी (मेरठ), मेला गुरु राम राय (देहरादून), 29 मार्च एक नाथ षष्ठी, 31 मार्च शीतला सप्तमी (पूजन), मेला शीतला माता (कुराली, पंजाब) प्रारंभ, ऋषभ देव जयंती (जैन), 1 अप्रैल शीतलाष्टमी व्रत।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News