त्यौहार: 18 जुलाई से 23 जुलाई, 2016 तक

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2016 - 08:05 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी श्रावण प्रविष्टे 2, आषाढ़ शुक्ल तिथि त्रयोदशी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2013 राष्ट्रीय शक सम्वत् 1938 दिनांक 26 (आषाढ़) को होकर समाप्ति विक्रमी श्रावण प्रविष्टे 8, श्रावण कृष्ण तिथि चतुर्थी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 18 जुलाई मेला ज्वालामुखी, 19 जुलाई आषाढ़ी पूर्णिमा, श्री सत्य नारायण व्रत, गुरु पूर्णिमा, गुरु पूजा, व्यास पूजा, गुरु पूर्णिमा उत्सव, कोकिला व्रत, शिव शयनोत्सव, चातुर्मास्य व्रत नियमादि प्रारंभ (जैन), तेरा पंथ स्थापना दिवस (जैन), महर्षि वेद व्यास जयंती, गुरु पूर्णिमा (नदीपार आश्रम) (कुराली), मेला रुद्र गंगा (डोडा), 20 जुलाई श्रावण कृष्ण पक्षारंभ, 21 जुलाई अशून्य शयनव्रत, 23 जुलाई श्री गणेश चतुर्थी व्रत, राष्ट्रीय शक श्रावण मासारंभ, लोक मान्य बाल गंगाधर तिलक जयंती, श्री गुरु हर कृष्ण जी प्रकाश दिवस। (नानकशाही कैलेंडर)। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News