त्यौहार: 5 जून से 11 जून, 2016

punjabkesari.in Sunday, Jun 05, 2016 - 09:18 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी ज्येष्ठ प्रविष्टे 23, ज्येष्ठ कृष्ण तिथि अमावस, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2073, राष्ट्रीय शक सम्वत्, 1938, दिनांक 15 (ज्येष्ठ) को होकर समाप्ति विक्रमी ज्येष्ठ प्रविष्टे 29, ज्येष्ठ शुक्ल तिथि सप्तमी, शनिवार को होगी।

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 5 जून ज्येष्ठ अमावस, भावुका अमावस, श्री गंगा स्नान प्रारंभ, मेला चक्रेश्वरी देवी (जैन) सरिंहद (पंजाब) प्रारंभ, विश्व पर्यावरण दिवस, 6 जून चंद्र दर्शन, 7 जून रम्भा तृतीया व्रत, रमजान (मुस्लिम) महीना तथा रोजे (मुस्लिम शुरू), 8 जून उमा अवतार, श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, श्री गुरु अर्जुन देव जी बलिदान दिवस, 9 जून गुरु-पुष्य योग (प्रात: 7.30 तक), 10 जून अरण्य षष्ठी, विन्ध्यवासिनी पूजा, मेला मानसर, प्रारंभ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News