त्यौहार: 23 अक्तूबर से 29 अक्तूबर 2016 तक

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2016 - 09:32 AM (IST)

भारत एक विविधताओं का देश है। यहां अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं। त्यौहार हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं। त्यौहारों में हमारी संस्कृति की झलक दिखाई देती है। त्यौहार जीवन का उल्लास अौर खुशियों की सौगात हैं। भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम, हर परंपरा, हर धर्म किसी न किसी पर्व, उत्सव को लेकर आता है। त्यौहार जहां सबको एकजुट करते हैं वहीं जीवन के तमाम दुखों को भुलाकर सबके लिए खुशियां मनाने का अवसर लेकर आते हैं। त्यौहारों को मनाने के साथ-साथ हम सांस्कृतिक रुप से समृद्ध होते जाते हैं। आइए जानें इस सप्ताह के त्यौहार अौर उत्सवों के बारे में-

 

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 8, कार्तिक कृष्ण तिथि अष्टमी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2073, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1938, दिनांक 1 (कार्तिक) को होकर समाप्ति विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 14, कार्तिक कृष्ण तिथि चतुर्दशी, शनिवार को होगी।

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 23 अक्तूबर राधाष्टमी, कालाष्टमी, राष्ट्रीय शक कार्तिक मासारंभ, 24 अक्तूबर संयुक्त राष्ट्र दिवस, विश्व पोलियो दिवस, 25 अक्तूबर भंडारा श्री हरिओम जी (माणकपुर शरीफ), 26 अक्तूबर रमा एकादशी व्रत, गोवत्स द्वादशी, कौमुदि महोत्सव शुरू, 27 अक्तूबर धन त्रयोदशी पर्वारंभ, 28 अक्तूबर धन त्रयोदशी, प्रदोष व्रत, श्री हनुमान जयंती, (उत्तर भारत), श्री धन्वंतरि जयंती, 29 अक्तूबर नरक चतुर्दशी, रूप चतुर्दशी, मेला काली बाड़ी (शिमला, हिमाचल) प्रारंभ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News