फरवरी महीने के व्रत-त्यौहार आदि

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2016 - 09:09 AM (IST)

1 फरवरी : सोमवार : मासिक काल अष्टमी व्रत; 4 : वीरवार : षटतिला एकादशी व्रत; 5 : शुक्रवार : तिल द्वादशी; 6 : शनिवार : शनि प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि व्रत, मेरु त्रयोदशी (जैन), श्री संगमेश्वर महादेव (अरुणाय पिहोवा, हरियाणा) के शिव त्रयोदशी पर्व की तिथि; 7 : रविवार : महाउदय योग रात्रि 10 बजकर 20 मिनट से प्रारंभ होकर अगले दिन दोपहर 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा, इस योग में जप-तप-दान-हवन-स्नान तीर्थ आदि का विशेष महात्म्य है, श्री ऋषभ देवमोक्ष दिवस (जैन); 8 : सोमवार: सोमवती अमावस, मौनी अमावस, स्नानदान आदि की माघ की अमावस, मौनी अमावस को मौन रह कर जप-तप-दान-ध्यान करना चाहिए, सोमवती अमावस एवं दोपहर 2 बजकर 22 मिनट तक महा उदययोग होने से इस योग में हवन-जप-तप-दान-तीर्थ स्थानों पर स्नान आदि का विशेष महात्म्य एवं पुण्य धर्मग्रंथों में वर्णित है, मेला प्रयागराज (इलाहाबाद) एवं हरिद्वार;  9 : मंगलवार : माघ शुक्ल पक्ष प्रारंभ, चंद्र दर्शन, माघ मास के माता के गुप्त नवरात्रे प्रारंभ, इन नवरात्रों में मां शक्ति की पूजा-आराधना करनी चाहिए, सूर्य उदय से पहले प्रात: 4 बजकर 12 मिनट पर पंचक प्रारंभ होगी; 10 : बुधवार : सिद्ध योगीराज बावा लाल दयाल जी की जयंती, पंचक का दिन है, मुसलमानी महीना जमद-उल-अव्वल शुरू, बलिदान बाबा दीप सिंह जी शहीदी मेला सोलखियां (रोपड़, पंजाब); 11: वीरवार : पंचक का दिन, गौरी तृतीया, गोंत्तरी व्रत, तिल चतुर्थी, वरद् चुतर्थी, कुंद चतुर्थी, सिद्धि विनायक श्री गणेश चतुर्थी व्रत; 12 : शुक्रवार : बसंत पंचमी, श्री पंचमी, श्री सरस्वती-लक्ष्मी जी की पूजा, बसंत उत्सव, श्री बागीश्वरी माता की जयंती, स्वामी स्वरूपानंद जी की जयंती (श्री निजात्म प्रेम धाम आश्रम, हरिद्वार), पंचक का दिन है, दीनबंधु श्री एंड्रयूज जी की जयंती, मेला बसंत पंचमी (बिलासपुर, हिमाचल), सर छोटू राम जी की जयंती, दशलग्न व्रत प्रारंभ (जैन), तक्षक पूजा; 13 : शनिवार : बाद दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर सूर्य भगवान कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे, सूर्य की कुम्भ संक्रांति एवं फाल्गुण महीना प्रारंभ, पुण्यकाल प्रात: 8 बजे से सारा दिन है, प्रात: 7 बजकर 13 मिनट पर पंचक समाप्त; 14 : रविवार: पुत्र सप्तमी, रथ सप्तमी, सूर्य सप्तमी (सूर्य जयंती), भानु सप्तमी, अचला सप्तमी, आरोग्य सप्तमी, स्वामी श्री माधव आचार्य जी की जयंती, मर्यादा महोत्सव (जैन), श्री मार्तंड यात्रा (जम्मू-कश्मीर); 15 : सोमवार : श्री दुर्गा अष्टमी, भीष्म अष्टमी; 16 : मंगलवार : श्री हरि जयंती, माघ मास के माता के गुप्त नवरात्रे समाप्त; 17 : बुधवार : भगत पुंडरीक जी का उत्सव (पंढर पुर, महाराष्ट्र); 18 : वीरवार : जया एकादशी व्रत; 19 : शुक्रवार : सूर्य ‘सायन’ मीन राशि में प्रवेश करेगा, बसंत ऋतु प्रारंभ, तिल द्वादशी, श्री भीष्म द्वादशी, छत्रपति श्री शिवाजी मराठा जी की जयंती (अंग्रेजी तिथि के अनुसार); 20 : शनिवार : शनि प्रदोष व्रत, राष्ट्रीय महीना फाल्गुण प्रारंभ, मरुधर मेला (मरुस्थल, जैसलमेर मेला), राजस्थान, श्री गुरु हरि राय साहिब जी का जन्म उत्सव (प्राचीन परम्परा अनुसार); 22 सोमवार : श्री सत्य नारायण व्रत, स्नानदान आदि की माघ की पूर्णिमा, श्री गुरु रविदास जी की जयंती, माघ स्नान समाप्त, दश महाविद्या श्री ललिता जी की जयंती, मेला माघी पूॢणमा (उत्तर प्रदेश), मेला श्री जयंती देवी जी (चंडीगढ़); 23 : मंगलवार : फाल्गुण कृष्ण पक्ष प्रारंभ; 26 फरवरी शुक्रवार : संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, चंद्रमा रात्रि 9 बज कर 41 मिनट पर उदय होगा, स्वातंत्रयवीर सावरकर जी की पुण्यतिथि।

-पंडित कुलदीप शर्मा, ज्योतिषी, 15 रणजीत नगर स्ट्रीट नं. 1, पुडा आफिस के सामने, फिरोजपुर रोड, लुधियाना 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News