त्यौहार : 23 अगस्त से 29 अगस्त 2015 तक

punjabkesari.in Sunday, Aug 23, 2015 - 10:00 AM (IST)

पर्व दिवस तथा त्यौहार : 23 अगस्त मासिक श्री दुर्गाष्टमी व्रत, राष्ट्रीय शक भाद्रपद मास तथा शरद ऋतु प्रारंभ, मेला चिंतपूर्णी मेला नयना देवी (हिमाचल), 26 अगस्त पवित्रा एकादशी व्रत, 27 अगस्त प्रदोष व्रत, 28 अगस्त ओणम् (केरल), 28-29 अगस्त मेला जयंती देवी(मुल्लांपुर-गरीबदास, निकट चंडीगढ़), 29 अगस्त श्रावण पूर्णिमा,श्री सत्य नारायण व्रत, गायत्री जयंती, दर्शन गुफा श्री अमरनाथ, मेला श्री शंकराचार्य (श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर), संस्कृत दिवस, रक्षाबंधन, राखी (भद्रा के उपरांत-भद्रा दोपहर 1.50 तक मगर अति आवश्यक परिस्थितिवश भद्रा पुच्छकाल में यानि कि प्रात: 10.14 से प्रात: 11.16 तक रक्षाबंधन का कार्य किया जा सकता है।)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ, विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 7, श्रावण शुक्ल तिथि अष्टमी रविवार, विक्रमी सम्वत् 2072, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1937, दिनांक 1 (भाद्रपद) को होकर समाप्ति विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 13, श्रावण शुक्ल तिथि पूर्णिमा, शनिवार को होगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News