पर्व, दिवस तथा त्यौहार ( 17 मई से 23 मई 2015 तक )

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2015 - 12:32 PM (IST)

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 17 मई शनैश्चर जयंती, वट सावित्री व्रत (अमावस पक्ष), शब-ए-मिराज (मुस्लिम) विश्व दूर संचार दिवस, 17-18 मई भावुका अमावस, 18 मई ज्येष्ठ सोमवती अमावस (स्नान-दानादि कार्येषु), 19 मई चंद्र दर्शन, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष तथा श्री गंगा स्नान प्रारंभ, (मेला शाढ़ी जातर (हिमाचल प्रदेश) प्रारंभ, 20 मई रम्भा तृतीया व्रत, शब्बान (मुस्लिम) महीना शुरू, 21 मई श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, श्री राजीव गांधी बलिदान दिवस, 22 मई राष्ट्रीय शक ज्येष्ठ मासारंभ, श्री गुरु अर्जुन देव जी बलिदान दिवस (नानकशाही  कैलेंडर), मेला हरि देवी घुमारवीं (हिमाचल),  23 मई श्री गुरु अमरदास जी प्रकाश दिवस (नानकशाही कैलेंडर), मेला शीतला देवी (सुंदरनगर, हिमाचल), 23-24 मई अरण्य षष्ठी, विन्ध्यवासिनी पूजा । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News