SC विवाद पर बोले PM- न्यायपालिका के संकट से सरकार और दलों को रहना चाहिए दूर

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 11:57 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के दिए बयान पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि दुनिया भारत के पासपोर्ट की आज जो ताकत है, शायद ही पहले किसी ने इतनी ताकत महसूस की गई होगी। पीएम मोदी ने आज संकेत दिया कि आगामी आम बजट कोई लोक-लुभावन बजट नहीं होगा और सरकार सुधारों के अपने एजेंडे पर ही चलेगी।

उन्होंने समाचार चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमारे देश की न्यायपालिका का एक बहुत ही उज्ज्वल अतीत रहा है, वे बहुत ही सक्षम लोग हैं। वे एक साथ बैठेंगे और अपनी समस्याओं का समाधान निकालेंगे। हमारी न्यायिक प्रणाली में मेरी आस्था है, वे निश्चित तौर पर एक समाधान निकालेंगे।’’

अर्थव्यवस्था के लिए GST बेहतर
प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान अपनी सरकार की आर्थिक नीतियों का जोरदार बचाव किया। जीएसटी के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार माल एवं सेवा कर में संसोधन के सुझाव पर अमल के लिए तैयार है ताकि इसे अधिक कारगर प्रणाली बनाया जा सके और इसकी खामियां दूर हो।

दुनिया में आज भारत का बजा डंका
मोदी ने कहा कि स्वच्छ और स्पष्ट नीतियों के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था फल-फूल रही है और उद्यमी (निवेश का) जोखिम उठाने लगे हैं। भारत बड़े आर्थिक अवसरों का देश और वैश्विक निवेश का आकर्षक गंतव्य बन गया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी सरकार 2019 के आम चुनाव से पहले किए जा रहे अंतिम पूर्ण बजट को लोकलुभावन बजट बनाएगी तो उन्होंने कहा कि यह मामला वित्त मंत्री के दायरे में आता है और वह (मोदी) इस काम में हस्ताक्षेप नहीं करना चाहते. साथ ही उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखा है वो जानते हैं कि सामान्य जन इस तरह की चीजों (लोकलुभान) की अपेक्षा नहीं करता... यह एक मिथक (कोरी कल्पना) है।

सरकार और दलों से इससे दूर रहना चाहिए
प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) द्वारा संवेदनशील मामलों के आवंटन की उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा सार्वजनिक तौर पर आलोचना किए जाने के बाद शीर्ष न्यायालय में उत्पन्न संकट के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मुझे इस चर्चा से दूर रहना चाहिए। सरकार को भी इससे अवश्य दूर रहना चाहिए। राजनीतिक दलों को भी इससे अवश्य दूर रहना चाहिए।’’

उनके गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्हें निशाना बनाए जाने की तरह ही भाजपा के हाई प्रोफाइल नेताओं को संकट में डालने की विपक्षी दलों की कथित कोशिशों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन लोगों ने उन्हें राजनीतिक रूप से खत्म करने की कई कोशिशें की थी। मोदी ने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘‘वे जिस रास्ते पर हैं, उसने मुझे यहां पहुंचने में मदद की। ’’ 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News