बेनजीर भुट्टो की हत्या को लेकर चौंकाने वाला खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 12:44 PM (IST)
इस्लामाबादः पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो जरदारी की हत्या को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिससे मामले में नया मोड़ आ गया है। 2007 में हुई बेनजीर हत्या की जिम्मेदारी पाक तालिबान ने ली है। इस आतंकी संगठन ने कहा कि वह अमरीका के साथ बेनजीर की कथित रूप से हुई डील से नाराज था। इस डील में बेनजीर ने सत्ता में वापसी के लिए आतंकवादी संगठन पर कार्यवाई की योजना बनाई थी।
तालिबान ने एक पुस्तक में बैतुल्ला महसूद के बारे में लिखते हुए कहा कि वह बेनजीर के द्वारा अमरीका के साथ किए गए सौदे से गुस्से में था। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान की उर्दू भाषा की पुस्तक 'इंकलाब महसूद साउथ वजीरिस्तान..फ्रॉम ब्रिटिश राज टू अमरीकन इम्परियलिज्म' में किए गए दावे से पहले बेनजीर की हत्या की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली थी।
ज्ञात हो कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की प्रमुख बेनजीर भुट्टो की 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी में एक चुनावी रैली के बाद हुए आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी। तब इसके लिए तालिबान को जिम्मेदार बताया गया था लेकिन उसने मानने से इंकार कर दिया था।