भीड़ पर गाड़ी चढ़ाकर 35 लोगों की हत्या, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई मौत की सजा

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 08:41 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः चीन की एक अदालत ने पिछले महीने भीड़ पर गाड़ी चढ़ाकर 35 लोगों की हत्या करने वाले व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है। इस हमले ने सामूहिक हत्या को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चिंता पैदा कर दी थी। दक्षिणी शहर झुहाई की अदालत ने शुक्रवार को फैन वेइकु को सजा सुनाते हुए कहा कि अपराध की प्रकृति अत्यंत जघन्य है। 

अदालत ने पाया कि फैन ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए इस तरह का कृत्य किया, क्योंकि वह अपने तलाक के समझौते से खुश नहीं था। हमले के बाद, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने स्थानीय सरकारों को भविष्य में ऐसे ‘‘जघन्य मामलों'' को रोकने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया था। 

अदालत के बयान में कहा गया कि फैन का "अपराध का उद्देश्य अत्यंत घृणित था, अपराध की प्रकृति अत्यंत घृणित थी, अपराध के साधन अत्यंत क्रूर थे तथा अपराध के परिणाम अत्यंत गंभीर थे, जिससे सामाजिक क्षति हुई।" यह हमला अक्टूबर और नवंबर के अंत में चीन में हुए कई हमलों में से एक था। पुलिस ने नवंबर में बताया था कि फैन 62 साल का है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News