प्रद्युमन के बाद एक और छात्र चढ़ा स्कूल की लापरवाही की भेंट, पजिनों को तैरती मिली लाश

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 05:04 PM (IST)

हैदराबाद: गुरुग्राम के स्कूल में हुई प्रद्युमन की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि तेलंगाना में मेडचल जिले के मलकाजगिरी में स्कूल की लापरवाही के चलते एक बच्चे की मौत हो गई। परिजनों को अपने तीन साल के बच्चे का शव तैरते हुए मिला। शिवा रचित की उसके स्कूल के पानी की भूमिगत टंकी में डूबने से मौत हो गई। 
PunjabKesari

स्कूल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
पुलिस के मुताबिक, स्कूल प्रबंधन आज पेयजल आपूर्ति दिवस मना रहा था जिसके कारण भूमिगत टंकी के ढक्कन को हटाया गया था। शिवा अपनी कक्षा की ओर जा रहा था तभी उसका पांव फिसल गया और वह टंकी में गिर गया। स्कूल प्रबंधन ने छात्र के शव और स्कूल बैग को टंकी में तैरते देखा तो मामले का खुलासा हुआ। प्रबंधन ने मामले की जानकारी तुरन्त ही पुलिस और छात्र के अभिभावक को दी। सूचना मिलते ही अभिभावक स्कूल पहुंचे और छात्र के शव को टंकी से बाहर निकलवाया। छात्र के परिजन और आस-पास के लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News