फरार NRI पतियों की अब खैर नहीं, सरकारी एजैंसी करेगी पासपोर्ट रद्द!

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 08:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में शादी कर पत्नियों को छोड़कर विदेश भाग जाने वाले NRI की अब खेर नहीं। सरकार ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है। ऐसे मामलों में दोषी NRI के पासपोर्ट को रद्द कर दिया जाएगा।

NRI वैवाहिक विवादों पर सरकार की नोडल एजेंसी ने फरार पतियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है, और कम से कम 10 ऐसे दोषियों के पासपोर्ट रद्द करने की सिफारिश की है। यह फैसला NRI मैरिज पर गठित एकीकृत नोडल एजेंसी की बैठक में लिया गया। जिसकी अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने की।

राष्ट्रीय महिला आयोग NCW द्वारा किए गए अनुरोध पर आईएनए ने 10 मामलों में पासपोर्ट रद्द करने की समीक्षा की। महिला विकास मंत्रालय ने इस संबंध में विदेश मंत्रालय को  कार्रवाई तेजी से करने को कहा है।

WCD मंत्रालय ने यह भी कहा है कि NRI के वैवाहिक विवादों से संबंधित शिकायतों को देखने के लिए गठित एजेंसी को यह भी अधिकार होगें कि वे फरार पतियों के खिलाफ लुक आउट सर्कल जारी करें। इस एजेंसी का नेतृत्व WCD के सचिव कर रहे हैं और विधि, विदेश और गृह मंत्रालय के अधिकारी इसके सदस्य हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News