पहली बार 5 लाख करोड़ के पार हुआ HDFC बैंक का मार्कीट कैप

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 01:30 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार में आज रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार देखने को मिल रहा है।  एचडीएफसी बैंक का मार्कीट कैप पहली बार 5 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया। शेयरों में तेजी से एचडीएफसी बैंक का मार्कीट कैप बढ़कर 5,04,815.09 करोड़ रुपए हो गया है।

मार्कीट कैप 5 लाख करोड़ के पार
आज एचडीएफसी बैंक का शेयर बीएसई पर 2.80 फीसदी बढ़कर 1944 रुपए के भाव पर पहुंच गया। 12 जनवरी को शेयर 1865.65 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं चार दिन में शेयर 4.72 फीसदी बढ़कर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 1953.75 रुपए के भाव पर पहुंच गया। दरअसल, एचडीएफसी की बोर्ड मीटिंग में 13000 करोड़ रुपए की फंड जुटाने की योजना को मंजूरी मिली है। कंपनी यह फंड प्रे‍फेंशियल अलॉटमेंट और QIP के जरिए जुटाएगी जिसका असर बैंक के मार्कीट कैप पर देखने को मिला।

बैंकिंग सेक्टर को मिल सकता है तोहफा
सरकार प्राइवेट बैंकों में 100 फीसदी एफ.डी.आई. को मंजूरी देने पर विचार कर रही है। सरकारी बैंकों के लिए भी एफ.डी.आई. की सीमा बढ़ सकती है। बता दें कि फिलहाल प्राइवेट बैंकों में 74 फीसदी विदेशी निवेश की इजाजत है। वहीं, सरकारी बैंकों में एफ.डी.आई. 20 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने पर विचार जारी है। इस खबर से आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News