इधर भगवंत मान और खैरा इंतज़ार में बैठे पलकें बिछाए, उधर केजरीवाल दिल्ली चल दिए

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 04:05 PM (IST)

चंडीगढ़, (शर्मा) : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल बुधवार को प्रदूषण मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे। केजरीवाल से मुलाक़ात करने के लिए पंजाब इकाई के नेता भगवंत मान, सुखपाल खैरा, अमन अरोड़ा बाकि नेताओं के साथ यू.टी. गेस्ट हाउस तक पहुंचे हुए थे और सुबह से ही अपने सीएम के आने की आस देख रहे थे, केजरीवाल बिना इन नेताओं से मिले दिल्ली जाने के लिए जहाज़ चढ़ने के लिए रवाना हो गए। 

 

हालांकि केजरीवाल का अपने नेताओं से मिलने का कोई प्लान नहीं था, फिर भी ये कहा जा रहा था कि खट्टर के साथ मुलाकात के बाद केजरीवाल थोड़ी देर के लिए यू.टी. गेस्ट हाउस में रुकेंगे और इस दौरान पंजाब इकाई के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और खट्टर के साथ मुलाकात के बाद केजरीवाल सीधा चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जबकि सभी नेता केजरीवाल का इंतज़ार करते रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News