इस्राइल ने किया गाजा पर हवाई हमला

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 04:41 PM (IST)

यरूशलमः इस्राइली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी गाजा पट्टी पर एक ठिकाने को अपना निशाना बनाया है। सेना ने यह भी बताया है कि फिलीस्तीनी इन्क्लेव और यहूदी राज्य के बीच सामान की आवाजाई के लिए इस्तेमाल होने वाली एक सड़क को भी बंद कर दिया गया है। सेना ने  बताया कि इस्राइल ने मिस्र गाजा पट्टी सरहद के नजदीक दक्षिणी राफह क्षेत्र में जंगी विमानों के जरिए ‘‘आतंकी ठिकाने को निशाना’’ बनाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ गाजा पट्टी में और वहां से होने वाली सभी गतिविधि के लिए आतंकी संगठन हमास जवाबदेह है।’’ गाजा में फिलीस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इस्राइली हमले में कोई जख्मी नहीं हुआ है। इससे पहले दिन में, इस्राइली रक्षा मंत्रालय ने कहा कि राफह के नजदीक गाजा और इस्राइल के बीच सामानों की आवाजाई वाले मार्ग केरम शालोम को रविवार से अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News