20% बढ़ा HDFC bank का मुनाफा, 4642 करोड़ हुआ प्रॉफिट

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 12:41 PM (IST)

नई दिल्लीः एच.डी.एफ.सी. बैंक ने दिसंबर, 2017 में समाप्त तीसरे क्वार्टर के दौरान लगभग 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 4642 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट अर्जित किया, जबकि सितंबर, 2017 में समाप्त क्वार्टर के दौरान यह आंकड़ा 4151 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि अक्टूबर-दिसम्बर, 2016 क्वार्टर से तुलना करें तो प्रॉफिट में लगभग 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

ब्याज आय 24.1 फीसदी बढ़ी
वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एच.डी.एफ.सी. बैंक की ब्याज आय 24.1 फीसदी बढ़कर 10,314.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 8,309.1 करोड़ रुपए रही थी।

ग्रॉस एनपीए में 1.26 फीसदी बढ़त
तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एच.डी.एफ.सी. बैंक का ग्रॉस एन.पी.ए. 1.26 फीसदी से बढ़कर 1.29 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एच.डी.एफ.सी. बैंक का नेट एनपीए  0.43 फीसदी से बढ़कर 0.44 फीसदी रहा है। रुपए में एच.डी.एफ.सी. बैंक के एन.पी.ए. पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में ग्रॉस एनपीए 7,702.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 8,235 करोड़ रुपए रहा है। तीसरी तिमाही में नेट एनपीए 2,597 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,774 करोड़ रुपये रहा है।

बैंक की प्रोविजनिंग घटी
तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एच.डी.एफ.सी. बैंक की प्रोविजनिंग 1,476.2 करोड़ रुपए से घटकर 1,351.4 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में प्रोविजनिंग 715.8 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन में किसी तरह का बदलाव ना होते हुए 4.3 फीसदी पर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News