विदेशी मुद्रा भंडार नए रिकार्ड स्तर पर

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 12:49 PM (IST)

मुंबईः  विदेशी मुद्रा भंडार में बढोतरी का सिलसिला जारी है और पांच जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार एक अरब 75 करोड 80 लाख डालर बढकर नये रिकार्ड 411 अरब 12 करोड 40 लाख डालर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आंकडों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार में बढोतरी मुख्यत विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में इजाफे की वजह से हुई है । विदेशी मुद्रा भंडार में इस मद का मुख्य हिस्सा है।

पिछले साल आठ सितम्बर को पहली बार विदेशी मुद्रा भंडार 400 अरब डालर को पार किया था। आलोच्य सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 2.045 अरब डालर बढकर 387 अरब 14 करोड 90 लाख डालर के बराबर हो गई। सोना भंडार में इस दौरान 29 करोड 44 लाख डालर की गिरावट दर्ज की गई और यह 20 अरब 42 करोड 16 लाख के बराबर रह गया । विशेष निकासी अधिकार की राशि 32 लाख डालर बढकर एक अरब 51 करोड 47 लाख डालर हो गई । अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास सुरक्षित राशि 42 लाख डालर की बढोतरी से दो अरब तीन करोड 94 लाख  के बराबर रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News