FACEBOOK लाया अनोखा फीचर, नहीं चलेगी आपकी कोई चाल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 05:48 PM (IST)

हयूस्टन: फेसबुक एक अनोखा फीचल लाया है, जिसके बाद ज्यादा लाइक, कमेंट या शेयर के लिए आपकी कोई चाल कामयाब नहीं हो पाएगी। दरअसल, फेसबुक ने अपने मंच पर लाइक, कमेंट या शेयर की अपील करने वाली पोस्टों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है। कंपनी अब अपने न्यूजफीड में इस तरह की पोस्ट को प्रमोट नहीं करेगी। कंपनी ने लाखों की संख्ख्या में पोस्ट की समीक्षा के बाद यह कदम उठाया है। कंपनी ने एक मशीन र्लिनंग माडल तैयार किया है जो कि अलग अलग तरह की ऐसी पोस्ट को पकड़ेगा।

फेसबुक पर अनेक लोग, कंपनियां अपने दोस्त को टैग करें जैसे संदेश के साथ पोस्ट डालते हैं ताकि उस पर ज्यादा से ज्यादा कमेंट, लाइक या शेयर हों। इससे पोस्ट लोकप्रियता के मानकों को पार करते हुए फेसबुक की न्यूजफीड में ऊपर आ जाती है। कंपनी ने कल एक ब्लाग पोस्ट में कहा है कि इस तरह के ​हथकंडे बार बार अपनाने वाले फेसबुक पेजों से प्रकाशित सारी की सारी पोस्ट को हटाया जा सकता है। यानी उनकी न्यूजफीड की रैंकिंग नीचे जा सकती है। हालांकि लोगों से मदद, सलाह या सिफारिश मांगने वाली पोस्ट को लेकर कंपनी के रवैये में कोई बदलाव नहीं आएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News