अमरीकी बाजार में गिरावट, डाओ 10 अंक गिरकर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 08:44 AM (IST)

न्यूयॉर्कः नया शिखर बनाने के बाद अमरीकी बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली है। दरअसल कांग्रेस से खर्च से जुड़ा एक अहम बिल फंसने का डर अमरीकी बाजारों में हावी हुआ है जिसके चलते बिकवाली देखने को मिली है। कांग्रेस से शुक्रवार तक खर्च से जुड़ा बिल पास होना है। हालांकि बिल को लेकर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स में खींचतान की खबर है। अगर बिल पास नहीं हुआ तो सरकार का काम ठप हो सकता है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 283 प्वाइंट चढ़कर 26,000 के पार निकलकर फिसलता हुआ नजर आया। डाओ जोंस 10.3 अंक गिरकर 25,793 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 37.4 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,223.7 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 10 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 2,776.4 के स्तर पर बंद हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News