चंडीगढ़ : 11वीं क्लास की इशरत को उपराष्ट्रपति से मिला सम्मान, शॉर्ट फिल्म ने दिलाया मुकाम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 04:07 PM (IST)

चंडीगढ़, ( रश्मि रोहिला): कार्मल कांवेंट स्कूल की 11वीं की छात्रा इशरत बराड़ ने ऐसी फिल्म तैयार की गई है जिस भारत सरकार द्वारा अवार्ड दिया गया है। इशरत द्वारा शॉर्ट मूवी बनाई गई थी जो सिख दंगों के बाद आम इंसान की जिंदगी में पडऩे वाले प्रभावों पर आधारित है। इसे काफी सराहा गया व उपराष्ट्रपति की तरफ से इसे पुरस्कृत भी किया गया। इसके साथ ही इस शॉर्ट मूवी को ह्यूमन राइट्स कमिशन द्वारा भी 65 शॉर्ट मूवीज में से बैस्ट के तौर चुना गया है। इशरत को इस उपलब्धि के लिए 1 लाख रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। इशरत ने बताया कि इस मूवी की कहानी उन्होंने खुद ही लिखी है और मूवी डायरैक्ट भी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News